भाव में उछाल
भारत में डब्ल्यूजीसी के प्रमुख सोमसुंदरम पीआर ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया भर में टेंशन है। इसके चलते भारत में जनवरी में सोने का भाव आठ प्रतिशत चढ़ कर प्रति 10 ग्राम 45,434 रुपए (बिना कर) हो गया। 2021 की पहली तिमाही में सोने का भाव लगभग 42,045 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
ज्वैलरी की मांग 26 प्रतिशत घटी
सोने के भाव में उछाल के चलते आभूषणों की मांग कम हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक ज्वैलरी के लिए सोने की मांग 94.2 टन रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के 126.5 टन के मुकाबले 26 प्रतिशत कम है। मूल्य के आधार पर देंखें तो इस साल पहली तिमाही में 42, करोड़ रुपए के दागीने बिके, जो पिछले साल की समान अवधि के 53,200 करोड़ रुपए के मुकाबले 20 प्रतिशत कम है।
आरबीआइ ने खरीदा 200 टन सोना
लगभग पांच साल में भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 टन सोना खरीदा है। जनवरी-मार्च के बीच केंद्रीय बैंक ने आठ टन सोना खरीदा। पहली तिमाही में 27.8 टन सोना (14.8 टन) रिसाइकल किया गया। कम मांग के चलते जनवरी-मार्च के बीच केवल 132.2 टन सोना आयात किया गया, जो गत वर्ष की समान अवधि के 313.9 टन के मुकाबले 58 प्रतिशत कम है।