मुंबई

मोदी है तो मुमकिन है…

राजस्थानी सीए भी पीछे नहीं रहे जश्न मनाने में

मुंबईMay 31, 2019 / 05:38 pm

Devkumar Singodiya

मोदी है तो मुमकिन है…

मुंबई. प्रवासी राजस्थानी युवाओं ने भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण अवसर पर मुंबई में जमकर खुशियां मनाई। युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट के सी-48 ग्रुप ने अंधेरी के कोलडोंगरी मिठाइयां बांटकर पटाखे फोड़े। विद्यार्थियों ने जमकर जश्न मनाया।इस ग्रुप में बड़ी संख्या में मुंबई में सीए की प्रेक्टिस व पढ़ाई करने वाले युवा शामिल हैं। राजस्थान से सैकड़ों किलोमीटर दूर मुंबई में रहकर यह युवा अपनी संस्कृति और संस्कार से लगातार जुड़े हुए हैं।
गुरुवार को ग्रुप के अध्यक्ष डी.एन. गोयनका ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर खुशी प्रकट की। इस मौके पर मयंक, आकाश, हर्षला जैन, सीए प्रतीक, सारांश, शांक्य, दिपेश, लवलेश, अर्पित, वर्षा आदि उपस्थित थे।

महापौर और विधायक ने बांटी मिठाइयां
मीरा भायंदर. महानगरपालिका की महापौर डिंपल मेहता और इस क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र मेहता ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच शपथ ग्रहण समारोह की खुशी बांटी। कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गई, तो देर तक शपथ ग्रहण समारोह को सभी ने साथ देखा। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र मेहता ने कहा कि देश में सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर वही रहेगा जो देश की बात करेगा, सबका साथ सबके विकास की बात करेगा। उन्होंने कहा कि जश्न पूरा देश मना रहा है और अब यह जश्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भी चलेगा क्योंकि मोदी और शाह ने देश को नया आयाम दिया है। महापौर डिंपल मेहता ने कहा कि देश, राज्य और क्षेत्र के नेतृत्व बखूबी विकास कार्य में जुटी है। देश विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। आगामी पांच साल में देश की तरक्की के पथ पर अग्रसर होता रहेगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाइयां दी और मिठाइयां बांटी। साथ ही अन्य लोगों को भी मिठाइयां दी बांटी गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.