script15 करोड़ लेकर ज्वैलर फरार,लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दुकान पर लगाया नोटिस | jeweller thug 15 crore and absconding in kalyan | Patrika News

15 करोड़ लेकर ज्वैलर फरार,लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दुकान पर लगाया नोटिस

locationमुंबईPublished: Nov 12, 2018 03:06:28 pm

Submitted by:

Prateek

कई लोगों ने गहना भी उस दुकान में गिरवी रखा था, जिसे लेकर रातो-रात मालिक फरार हो गया…

accused jeweller

accused jeweller

(कल्याण,मुंबई): ग्राहकों को गुमराह कर डोंबिवली के प्रथमेश ज्वैलर्स का मालिक अजीत कोठारी के 15 करोड़ रुपए की संपत्ति और नकदी लेकर फरार होने का मामला उजागर हुआ है। दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी भी भूमिगत हो गए। डोंबिवली (पूर्व) के स्टेशन रोड पर प्रथमेश ज्वैलर्स नामक दुकान है। दुकान मालिक मासिक जमा योजना चला रहा था। इसके अलावा गहने गिरवी रखकर ब्याज पर पैसे भी देता था। जिसमें सैकड़ों महिलाएं मासिक जमा योजना में हर माह पैसा जमा कराती थीं। मिली जानकारी के मुताबिक कई लोगों ने गहना भी उस दुकान में गिरवी रखा था, जिसे लेकर रातो-रात मालिक फरार हो गया।


पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथमेश ज्वैलर्स ने हजारों प्रकार के मंगलसूत्र का बोर्ड लगा रखा था, जिसकी डिजाइन देख कर काफी लोगों ने एडवांस देकर ऑर्डर बुक किया था। दुकान मालिक अजीत कोठारी रातो- रात सब समेट कर फरार हो गया। बताया जाता है कि उक्त व्यापारी दुबई में निवेश कर यहां से निकल गया। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दुकान पर नोटिस लगा दिया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि जिनके भी पैसे या जेवर हैं, वह अपनी शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। कोठारी सहित दुकान के सभी कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो