scriptविदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी | job merchent navry fraud | Patrika News

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

locationमुंबईPublished: Aug 12, 2019 12:32:17 am

Submitted by:

Nagmani Pandey

गोवंडी का युवक के साथ 2.70 लाख की ठगीविदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

mumbai

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वसई. गोवंडी (मुंबई) के एक युवक को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का लालच देकर वसई के दो लोगों ने लाखों रुपए ठग लिया। युवक की शिकायत पर वसई पश्चिम की मानिकपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने के बाद फरार हो जाते हैं।
जानकारी अनुसार गोवंडी के रहने वाले आकाश कुमार हरिचंद्र गुप्ता (21) ने मर्चेंट नेवी में नौकरी का विज्ञापन देख कर आरोपियों से संपर्क किया था। आरोपी जाफरी अहमद व ऊदल सिंह राणा ने आकाश को कुछ जरूरी दस्तावेज के साथ वसई पश्चिम स्थित रूम नंबर 302, धुरी कमर्शियल प्लाजा में बुलाया। जाफरी और ऊदल ने आकाश को दुबई की कंपनी में मर्चेंट नवी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
आरोपियों के झांसे में गुप्ता ने नगद और चेक से मिला कर कुल 2.70 लाख रुपए दे दिया। पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने आकाश का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद आकाश ने जाफरी व ऊदल के खिलाफ माणिकपुर पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। दोनों आरोपी फरार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो