Thane: कल्याण निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी-शिवसेना में तनातनी, बड़े नेता बोले- लोकसभा चुनाव होने दो बस...
मुंबईPublished: Sep 18, 2023 02:58:52 pm
Kalyan-Dombivli Shrikant Shinde: बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड ने मंत्री रवींद्र चव्हाण के सामने ही शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव होने के बाद सारे जवाब मिलेंगे।


ठाणे में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में आई दरार?
BJP Vs Shiv Sena: महाराष्ट्र के कल्याण निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में एक बार फिर दरार पड़ने की खबर है। यहां तक कि बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे (Dr Shrikant Shinde) पर जमकर निशाना साधा है। कुछ महीने पहले भी कल्याण लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच विवाद खड़ा हो गया था। तब शीर्ष नेताओं ने बीच-बचाव किया था। हालाँकि एक बार भी यहाँ दोनों दलों में तनातनी बढ़ गयी है।