ज्ञात हो कि रजा एकेडमी ने कश्मीर में टारगेट को लेकर मुंबई में विरोध प्रदर्शन कर यह संदेश दिया कि देश के मुसलमान कश्मीरी पंडितों के साथ है। इस मौके पर रजा एकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी ने कहा कि पिछले एक महीने में कश्मीरी पंडितों सहित आठ से अधिक लोगों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि रजा एकेडमी और देश के मुसलमान कश्मीरी पंडितों के इस दुख में उनके साथ है। नूरी ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि वे कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर जरूरी कदम उठाए और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए। साथ ही कश्मीर टारगेट किलिंग में शामिल आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दे।
कश्मीरी पंडितों के समर्थन में आई आम आदमी पार्टी, आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल भी होंगे शामिल
कश्मीरी पंडितों को अधर में नहीं छोड़ेंगे: उद्धव ठाकरेMaharashtra | Raza Academy staged a demonstration outside Minara Masjid in Mumbai against the recent targeted killings in Kashmir
— ANI (@ANI) June 5, 2022
Take action against those who are doing these atrocities. We stand by Kashmiri pandits: Raza Academy president Muhammad Saeed Noori (04.06) pic.twitter.com/eee3kueu60
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाए जाने को लेकर आतंकवाद की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिए जो मुमकिन होगा वह वो करेंगे। ठाकरे ने कहा कि किसी भी हालत में वह कश्मीरी पंडितों को अधर में नहीं छोड़ने वाले हैं। वे बोले कि महाराष्ट्र और राज्य की जनता कश्मीरी पंडितों और वहां रह रहे हिंदुओं के साथ है। कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर आदित्य ठाकरे ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हालात को दोहराया जा रहा है।