मुंबई

कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ मुंबई में रजा एकेडमी ने किया प्रदर्शन, लगातार हो रही हत्याओं की निंदा की

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी काफी सक्रिय हैं। टारगेट किलिंग कर आतंकी लोगों के मन में डर पैदा करना चाहते हैं। कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर भी है।

मुंबईJun 05, 2022 / 11:02 am

Subhash Yadav

Raza Academy

मुंबई: कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आतंकी लगातार मजदूरों सहित कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं। आतंकियों के हमले के बाद कश्मीर से पलायन भी शुरू है। इन सब के बीच कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ मुंबई में इस्लामिक संस्था रजा एकेडमी ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने अपने हाथों में तख्ती ली थी। जिस पर लिखा था कि कश्मीर में टारगेट किलिंग रुकनी चाहिए। हाल ही में आतंकियों ने कश्मीर में नापाक हरकत करते हुए राजस्व विभाग में कार्यरत राहुल भट्ट, शिक्षक राजबाला और बैंक कर्मचारी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था।
टारगेट किलिंग में शामिल आतंकियों को मिले कड़ी सजा
ज्ञात हो कि रजा एकेडमी ने कश्मीर में टारगेट को लेकर मुंबई में विरोध प्रदर्शन कर यह संदेश दिया कि देश के मुसलमान कश्मीरी पंडितों के साथ है। इस मौके पर रजा एकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी ने कहा कि पिछले एक महीने में कश्मीरी पंडितों सहित आठ से अधिक लोगों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि रजा एकेडमी और देश के मुसलमान कश्मीरी पंडितों के इस दुख में उनके साथ है। नूरी ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि वे कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर जरूरी कदम उठाए और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए। साथ ही कश्मीर टारगेट किलिंग में शामिल आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दे।
यह भी पढ़ें

कश्मीरी पंडितों के समर्थन में आई आम आदमी पार्टी, आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल भी होंगे शामिल

https://twitter.com/ANI/status/1533250968108007424?ref_src=twsrc%5Etfw
कश्मीरी पंडितों को अधर में नहीं छोड़ेंगे: उद्धव ठाकरे
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाए जाने को लेकर आतंकवाद की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिए जो मुमकिन होगा वह वो करेंगे। ठाकरे ने कहा कि किसी भी हालत में वह कश्मीरी पंडितों को अधर में नहीं छोड़ने वाले हैं। वे बोले कि महाराष्ट्र और राज्य की जनता कश्मीरी पंडितों और वहां रह रहे हिंदुओं के साथ है। कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर आदित्य ठाकरे ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हालात को दोहराया जा रहा है।

Home / Mumbai / कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ मुंबई में रजा एकेडमी ने किया प्रदर्शन, लगातार हो रही हत्याओं की निंदा की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.