scriptजेट की नीलामी जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई | Last date of biding for Jet Airways is 10th May | Patrika News

जेट की नीलामी जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई

locationमुंबईPublished: May 06, 2019 09:10:17 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

कर्मचारी बोले: मांग न मानने पर नहीं उडऩे देंगे एक भी विमान

जेट की नीलामी जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई

जेट की नीलामी जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई

मुंबई

अर्थिक संकटों से घिरी जेट एयरवेज की आखिरी बिडिंग डेट (नीलामी जमा करने की तारीख) 10 मई को रखी गई है। अब तक चार विदेशी कंपनियों ने जेट खरीदने में रुचि दिखाई है। वहीं कर्मचारियों ने अपनी मांगों पर तत्काल ध्यान न देने पर मुंबई से किसी भी विमान को न उडऩे देने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि आर्थिक संकटों में घिरी जेट एयरवेज नीलाम होने को तैयार है। ऐसे में कंपनी में कार्यरत 20 हजार से अधिक कर्मचारियों को अपना भविष्य अंधकार में जाता दिख रहा है। वे किसी भी कीमत पर जेट बचाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को इस मामले में दखल देने की बात कही। बता दें कि वर्तमान में जेट के 120 जहाज जमीन पर हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों की आर्थिक दशा खराब हो चली है। इन लोगों ने भारतीय कामगार सेना की मदद ली है। भारतीय कामगार सेना के सूर्यकांत महाडिक ने कहा कि हमारी सिर्फ दो मांगें हैं। एक कि हम जेट के ही कर्मचारी रहें और दूसरी जब तक यह समस्या पूरी तरह से समाप्त नहीं होती तब तक कर्मचारियों को इतना वेतन दिया जाए, जिससे उनका परिवार ठीक से चल सके। उन्होंने कहा कि अगर हमारी इन मांगों पर 10 मई तक विचार नहीं किया गया तो हम मुंबई से एक भी विमान नहीं उडऩे देंगे।
चार कंपनियों ने दिखाई रुचि

जेट प्रशासन का कहना है कि जेट लेने में अब तक चार विदेशी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। अभी बीडिंग डेट 10 मई तक है। हम इस बात पर ध्यान रखेंगे कि हमारे किसी अधिकारी कर्मचारी की नौकरी पर कोई बुरा असर न पड़े। विमान न उडऩे देने की बात को जेट ने अव्यावहारिक बताया है।

ट्रेंडिंग वीडियो