scriptMumbai: वेंटिलेटर पर लता दीदी, मामूली सुधार के साथ हालत नाजुक | Lata Didi on ventilator, condition critical with minor improvements | Patrika News

Mumbai: वेंटिलेटर पर लता दीदी, मामूली सुधार के साथ हालत नाजुक

locationमुंबईPublished: Nov 14, 2019 06:55:02 pm

Submitted by:

Rohit Tiwari

वेंटिलेटर ( Ventilator ) पर लता दीदी ( Lata Didi ), मामूली सुधार ( Minor Improvements ) के साथ हालत नाजुक ( Critical Condition ), घर वालों ने कहा कि हमारी निजता का सम्मान ( Respect For Privacy ) करने के लिए शुक्रिया, इलाज ( Treatment ) में जुटी डॉक्टरों की टीम

Mumbai: वेंटिलेटर पर लता दीदी, मामूली सुधार के साथ हालत नाजुक

Mumbai: वेंटिलेटर पर लता दीदी, मामूली सुधार के साथ हालत नाजुक

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (90) को रविवार देर रात सांस लेने की तकलीफ होने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लता दीदी अभी भी जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन सेहत में सुधार भी हो रहा है। यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने बुधवार को दी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनका इलाज डॉक्टरों की टीम कर रही है। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि मामूली सुधार के बावजूद लता मंगेशकर की हालत नाजुक बनी हुई है। वह अभी भी आईसीयू जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। सेहत में सुधार होने में थोड़ा वक्त लगेगा। लता मंगेशकर की पीआर टीम ने कहा कि उनकी हालत ‘स्थिर’ है। टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया कि लता की हालत स्थिर है और पहले से अच्छी है। आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। हम उनके अच्छे होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह जल्द से जल्द घर लौट आएं। हमारा साथ देने और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए आप सभी का शुक्रिया।
Lata Mangeshkar Health Updates: जीवनरक्षक प्रणाली पर लता मंगेशकर, हालत में सुधार, परिवार ने दी सेहत की पूरी जानकारी

लता मंगेशकर की हालत नाजुक, सांस लेने में हो रही है तकलीफ, आईसीयू में भर्ती
https://twitter.com/MumbaiPatrika/status/1194912486538936321?ref_src=twsrc%5Etfw
इसलिए आईसीयू से बाहर नहीं निकाला गया…
विदित हो कि देशवासियों के लिए खुशखबरी है कि लता दीदी की सेहत में काफी सुधार हो रहा है। परिवार वालों की माने तो उनकी हालत अब पहके से काफी अच्छी है। उन्होंने देशवासियों को लता दीदी की सेहत के लिए प्रार्थना करने पर धन्यवाद दिया है। वहीं भारत रत्न लता मंगेशकर की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। हॉस्पिटल सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि उन्हें फेफड़े में इंफेक्शन के अलावा निमोनिया भी हो गया है। इसी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू से बाहर नहीं निकाला है। लता जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है। डॉ. पतित समधानी की माने तो उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, लेकिन स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। अभी वह अस्पताल में ही हैं।