scriptजमीन मामले में धनंजय मुंडे पर दर्ज होगा मुक़दमा ,बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश | Leader of Opposition in the legislative council stranded before the mo | Patrika News
मुंबई

जमीन मामले में धनंजय मुंडे पर दर्ज होगा मुक़दमा ,बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश

जमीन मामले में धनंजय मुंडे पर दर्ज होगा मुक़दमा ,बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश
धनंजय मुंडे पर मामला दर्ज करने के लिए हाईकोर्ट ने दिया आदेशसरकारी जमीन हड़पने के मामले में धनंजय मुंडे पर दर्ज होगा केस5400 करोड़ घोटाले के आरोपी गुट्टे के दामाद ने मुंडे के खिलाफ दायर की थी याचिकापत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुंबईJun 11, 2019 / 09:31 pm

Nagmani Pandey

mumbai dhananjay munde

मानसून सत्र से पहले अड़चन में फंसे विधानपरिषद में विपक्ष के नेता

मुंबई . राज्य सरकार को आगामी विधानमंडल के मानसून सत्र में घेरने की तैयारी
में जुटे विधानपरिषद के विपक्ष नेता धनञ्जय मुंडे खुद ही जमीन विवाद मामले में
फंस गए है । सरकारी जमीन को हड़पने के मामले में मुंबई हाई कोर्ट की औरंगबाद
खंडपीठ ने मुंडे के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।
बीड जिले के बेलखण्डी बाबा मठ को राज्य सरकार ने 1991 में भूखंड आवंटित किया था ,
जिसे मुंडे ने अपने जगमित्र चीनी मिल के लिए खरीद लिया और बाद में आरक्षण
हटाकर उसे अकृषि भूखंड में रुपांतरित कर निर्माण कार्य किया। इस मामले में
राजाभाऊ फड़ ने शिकायत भी किया भी की थी, लेकिन पुलिस ने उक्त मामले में कोई गड़बड़ी
नहीं होने का हवाला देते हुए क्लीन चिट दे दी। हाईकोर्ट ने इस मामले में
संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामला दर्ज कर जांच का आदेश दिया है। साथ ही पुलिस
को भी फटकार लगाईं है.
हाईकोर्ट के इस फैसले से मुंडे को कड़ा झटका लगा है। आगामी विधानमंडल के
मानसून सत्र के लिए मुंडे सरकार के खिलाफ उग्र होने की तैयारी कर रहे थे।मुंडे
को झटका लगाने से विधान परिषद् में विपक्ष प्रभावित होगा। राज्य के सत्ताधारी
भाजपा शिवसेना की तुलना में काफी कमजोर हो चुके विपक्ष के लिए यह करारा झटका होगा।
हालांकि धनंजय मुंडे ने इस मामले में खुद को साफ़ पाक बताया है। मुंडे ने
मीडिया को दिए बयान में कहा कि याचिकाकर्ता ने कोर्ट को गुमराह किया है।
अगली सुनवाई में सब साफ़ हो जाएगा। मैंने सरकारी जमींन हीं ख़रीदी ना ही वह
जमीन किसी भी संस्था व मठ के नाम नहीं है।
क्या हैं मामला
मुंडे ने 1991 ने जमीन के मालिक गिरी और देशमुख से जगमित्र चीनी मिल के
लिए जमीन ख़रीदी था।यह जमीन सरकार ने बेलखण्डी मठ को दिया दी थी। जिसे अवैध मानते
हुए रत्नाकर गुट्टे के दामाद राजाभाऊ फड़ ने याचिका दायर की थी। गुट्टे पर
पहले से किसानो और बैंकों से 5400 करोड़ घोटाले का आरोप है। जिसकी जांच हो रही
है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो