scriptलॉकडाउन उल्लंघन: भिवंडी में 15 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज | Lockdown Violation: FIR against 15 Shopkeepers in Bhiwandi | Patrika News

लॉकडाउन उल्लंघन: भिवंडी में 15 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज

locationमुंबईPublished: May 16, 2020 12:10:02 am

Submitted by:

Basant Mourya

कोरोना मरीजों (Covid-19) की बढ़ती संख्या के बीच भिवंडी पुलिस (Bhiwandi Police) शहर में सख्ती बरत रही है। अंजूरफाटा स्थित मेघधारा मार्केट (Meghdhara Market) के दुकानदारो-सुभाष धर्मराज जैन, रमेश रामदास वर्मा, राजेश धनजी मालदे, जतिन अमृत लाल शहा, भंवरलाल चोपड़ा, नाथाभाई, जीतेन्द्र चंद्रकांत पटेल, किशोर गुलाबचंद्र शहा, मयूर गिरीश शहा, अभिषेक रामकिशोर विश्वकर्मा, प्रवीण प्रेमचंद शहा और इश्तियाक बेग के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

लॉकडाउन उल्लंघन: भिवंडी में 15 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज

लॉकडाउन उल्लंघन: भिवंडी में 15 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी. पावरलूम नगरी भिवंडी (Bhiwandi) में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच पुलिस लॉकडाउन (lockdown) नियमों का सख्ती से पालन करा रही है। जो भी लोग लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं कर रहे, पुलिस बेमुरौवत कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शहर के 15 दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया है। इनमें से 12 मामले अंजूरफाटा स्थित मेघधारा मार्केट के व्यापारियों के खिलाफ मामला दायर किए गए हैं।
लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर अंजूरफाटा स्थित मेघधारा मार्केट के 12 दुकानदारों-सुभाष धर्मराज जैन, रमेश रामदास वर्मा, राजेश धनजी मालदे, जतिन अमृत लाल शहा, भंवरलाल चोपड़ा, नाथाभाई, जीतेन्द्र चंद्रकांत पटेल, किशोर गुलाबचंद्र शहा, मयूर गिरीश शहा, अभिषेक रामकिशोर विश्वकर्मा, प्रवीण प्रेमचंद शहा और इश्तियाक बेग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी तरह दापोडा रोड (Dapoda Road) के अमिता कांप्लेक्स (Amita Complex) के जैनम इंटर प्राइजेस के गाला नंबर 5 के मालिक जैनम जसानी, न्यू फ्रेंड्स इलेक्ट्रिक वक्र्स के मालिक शकील जमील खान और ग्लोबल वेयर हाउस के जाफर भाई तालपतरीवाला के खिलाफ भी लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।
दुकान-गोदाम पर छापा, 2 लाख 72 हजार रुपए का गुटखा बरामद
भोईवाडा पुलिस ने दल बल के साथ दुकान, गोदाम तथा मोटर साइकिल पर लदे प्रतिबंधित गुटखा विक्रेताओं पर छापा मार कर लगभग 2 लाख 72 हजार 273 रुपए का गुटखा जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठाणे के एफडीए अधिकारी शंकर किशन राठौड की शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने इरफान शमसुद्दीन खान (40) और रवीश मैनुद्दीन पटेल (42) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उप-निरीक्षक डीएम लोखंडे कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो