scriptसाधु-संतों की शरण मे पहुंचे निरुपम | Lok Sabha Elections | Patrika News

साधु-संतों की शरण मे पहुंचे निरुपम

locationमुंबईPublished: Apr 29, 2019 06:47:55 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

रुपए बांटते शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार

Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections

मुंबई. उत्तर पश्चिम लोकसभा के ज्यादातर उम्मीदवार जहां बूथ कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मिलने में व्यस्त रहे वहीं कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरुपम साधू-संतों का आशीर्वाद लेने उनकी शरण में पहुंचे। रविवार को संजय निरुपम मालाड स्थित हनुमान टेकड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने तपोवन हनुमान मंदिर के महंत स्वामी माधवाचार्य का आशीर्वाद लिए। माधवाचार्य ने निरुपम को पितांबर और हनुमान प्रतिमा देकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उनके साथ जे.पी.सिंह, इंदुप्रकाश तिवारी, केशव शुक्ला, राजकुमार मिश्रा, यतीश सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, कमला प्रसाद यादव, रामाशंकर यादव सहित तमाम लोग थे। संजय निरुपम इस दौरान मंदिर में चल रहे विशेष पूजा मे भी शामिल हुए। प्रचार थमने के साथ ही लगभग सभी उम्मीदवार भगवान की शरण में चले जाते हैं। उत्तर पश्चिम से कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला शिवसेना और कांग्रेस के बीच है।
रुपए बांटते शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार
नवी मुंबई. रविवार सुबह शिवसेना के कार्यकर्ता को रुपए बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। मावल लोकसभा चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी को जिताने के लिए पनवेल के देवद में मतदाताओं को पैसे बांटते हुए शिवसेना के संजय हिरामण पाटील को चुनाव आयोग के फ़्लाइंग स्क्वॉड ने पकड़ लिया। पाटील के पास से 26 हजार 100 रुपए नगद बरामद किया गया है। फ़्लाइंग स्क्वाड के प्रमुख विनोद माहोरे ने बताया कि खांदेश्वर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शनिवार शाम को मावल लोकसभा के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पार्थ पवार के प्रचार के लिए शेकाप कार्यकर्ताओं ने रुपए बांटते हुए दो लोगों को पकड़ा था। टीम की सक्रियता से दलों में हड़कम्प मचा रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो