मुंबई

चुनाव आयोग की अनुमति से मदान ने संभाला पदभार

मंगलवार को ही बनाया गया था मुख्य सचिव

मुंबईMar 27, 2019 / 09:19 pm

Nitin Bhal

चुनाव आयोग की अनुमति से मदान ने संभाला पदभार

मुंबई. राज्य के नए मुख्य सचिव उरुविंदर पाल सिंह (यूपीएस) मदान ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। राज्य सरकार ने मंगलवार को उन्हें मुख्य सचिव बनाया था, लेकिन चुनाव आयोग की अनुमति लेने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, आयोग की अनुमति मिलने के बाद ही मदान पदभार ग्रहण कर सके। तत्कालीन मुख्य सचिव दिनेश कुमार जैन की लोकपाल मंडल में सदस्य पद पर नियुक्ति होने से गत मंगलवार को उन्हें इससे कार्यमुक्त किया गया था, जिसके बाद वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव मदान को मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव सीताराम कुंटे समेत अन्य अफसरों बुधवार सुबह मदान का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस दौरान गृह विभाग के प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता, मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।
विकास परियोजनाओं को दिया अंतिम रूप

उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासन सेवा के 1983 बैच के यूपीएस मदान ने नांदेड जिले के देगलूर में सहायक जिलाधिकारी के रूप से प्रशासकीय सेवा की शुरुआत की। मई, 2018 से वे वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे। मूलत: पंजाब के चंडीगढ़ निवासी मदान का जन्म 8 अक्टूबर 1959 में हुआ था। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे मदान के पिता बैंक में नौकरी करते थे। वाणिज्य और विधि शाखा के पदवीधर रहे मदान ने युनाइटेड किंगडम से विकास व प्रकल्प नियोजन विषय में पदव्युत्तर शिक्षा हासिल की। मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के (एमएमआरडीए) महानगर आयुक्त के रूप में मदान ने तकरीबन पांच साल दो महीने तक काम किया।

Hindi News / Mumbai / चुनाव आयोग की अनुमति से मदान ने संभाला पदभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.