scriptMaha news corona: राज्यपाल से मिलने पहुंचे उद्धव के दो दूत | Maha news corona: narvekar and savant went to meet governor | Patrika News

Maha news corona: राज्यपाल से मिलने पहुंचे उद्धव के दो दूत

locationमुंबईPublished: Apr 21, 2020 11:37:34 pm

Submitted by:

Ramdinesh Yadav

यदि राज्यपाल (governor) ने मुख्यमंत्री (CM Uddhav Thakre) को अपने कोटे से विधान परिषद (Vidhan Parishad) में मनोनीत नहीं किया। तो यह महाविकास आघाडी सरकार (MahaVikas Aghadi) गिर जाएगी और उद्धव ठाकरे को अपना मुख्यमंत्री(CM) पद गंवाना पड़ेगा। ऐसे में शिवसेना(Shivsena) इतने बड़े संकट से बचने के लिए राज्यपाल से हर प्रकार से निवेदन कर रही है

Maha news corona: उद्धव ठाकरे के लिए राज्यपाल से मिलने पहुंचे उनके दो दूत

Maha news corona: उद्धव ठाकरे के लिए राज्यपाल से मिलने पहुंचे उनके दो दूत

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद में मनोनीत करने के मामले को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता मिलिंद नार्वेकर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मंगलवार को मुलाकात की। इन दोनों नेताओं ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद में मनोनीत करने को लेकर निवेदन किया।
इस कोरोना महामारी के संकट में सरकार पर किसी प्रकार की आंच ना आने पाए, उद्धव ठाकरे को राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में भेजना जरूरी है।
सूत्रों की माने तो नार्वेकर और सावंत राज्यपाल के पास यही निवेदन लेकर पहुंचे थे। लेकिन इन नेताओं के आग्रह पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कोई जवाब नही दिया है ।

Maha news corona: उद्धव ठाकरे के लिए राज्यपाल से मिलने पहुंचे उनके दो दूत
बता दें राज्यपाल कोटे की विधान परिषद में 2 सीटें रिक्त हैं। इनमें से एक सीट पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मनोनीत करने का प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को भेजा है। 9 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह प्रस्ताव मंजूर किया गया था और राज्यपाल के पास भेजा गया।
पिछले 13 दिनों से इस प्रस्ताव पर राज्यपाल ने कोई जवाब नहीं दिया है जिसके वजह से शिवसेना ,कांग्रेस , एनसीपी की महाविकास आघाडी सरकार की धड़कन बढ़ गई है। यदि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को अपने कोटे से विधान परिषद में मनोनीत नहीं किया। तो यह सरकार गिर जाएगी और मुख्यमंत्री को अपना पद गंवाना पड़ेगा। ऐसे में शिवसेना इतने बड़े संकट से बचने के लिए राज्यपाल से हर प्रकार से निवेदन कर रही है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो