मुंबई

Maha News: मोदी सरकार तालिबानी सरकार – शिवसेना

विचारधारा आपको( भाजपा ) पसंद नहीं है तो उसे रोकने के लिए गुंडागर्दी( hoolgrism) पर उतर आना और उसे देशद्रोही( Anti National) बना देना . भाजपा की संस्कृति (Culture) बन गई है . यह कैसी परंपरा को बढ़ावा मिल रहा है ?, देश तालिबान (Taliban) की तरह क्यों बनता जा रहा है . देश को तालिबान नहीं बनने देंगे .दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) मामल

मुंबईJan 11, 2020 / 06:44 pm

Ramdinesh Yadav

Raut family

मुंबई . जेएनयु (जवाहर लाला नेहरू विश्विद्यालय ) में छात्रों पर हमला मामले में संवेदना व्यक्त करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म “छपाक” का भापाइयों द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार को एक बार फिर घेरा है , शिवसेना ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार देश को तालिबानी संस्कृति की ओर लेकर जा रही है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि किसी कि विचारधारा आपको( भाजपा ) पसंद नहीं है तो उसे रोकने के लिए गुंडागर्दी पर उतर आना और उसे देशद्रोही बना देना . भाजपा की संस्कृति बन गई है . यह कैसी परंपरा को बढ़ावा मिल रहा है . देश तालिबान की तरह क्यों बनता जा रहा है .
सिर्फ संवेदन व्यक्त करना भी गुनाह हो गया . यह तो आपातकाल की याद दिलाता है . पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी के कार्यकाल को याद करते हुए राउत ने कहा कि आपातकाल के समय किस्सा कुर्सी नामक फिल्म पर रोका लगाने पर जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगते थे वे लोग आज क्या कर रहे हैं .इसका जवाब कोई देगा .
राउत ने मिडिया में कहा कि दीपिका किस विचारधारा की है हमें नहीं पता लेकिन उसकी भूमिका कि तारीफ करनी चाहिए .उसने कश्मीर के बारे में नहीं बोला वह तो सिर्फ उन छात्रों से मिलाने गई थी जिन्हें हमले में चोट लगी थी .संवेदन व्यक्त करने गई थी . ऐसे में उसकी फिल्म का विरोध उचित नहीं है . उसका घेराव कर उसे देशद्रोही बताना उचित नहीं है .दीपिका के पक्ष में सिर्फ फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप , अभिनेत्री शबाना आज़मी जैसे ही कुछ लोग बोल रहे है . कुछ कलाकरों ने नाराजगी व्यक्त की है लेकिन अनुपम खेर जैसे कई कलाकार कहाँ हैं .

अमिताभ बच्चन कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे थे , लेकिन फिर भी उनकी शहंशाह फिल्म को बालासाहेब ठाकरे ने समर्थन किया था . कर्नाटक में तानाजी फिल्म को हटाया जा रहा है उसका विरोध हो रहा है क्यूँ ?
————-

दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ मूवी का अभाविप ने किया विरोध, टॉकिज से हटाए गए पोस्टर, पुलिस रही तैनात
क्या है मामला

दीपिका पादुकोण ने कल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का दौरा किया और परिसर में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता से हुईं। यहीं से कहानी में ट्विस्ट आ गया और उनके देश प्रेम पर सवालिया निशान लग गए।
राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियन दीपिका

एक अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी की बेटी और खुद राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप्स में हिस्सा लेने वाली एक लड़की अचानक एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी और लगभग देशद्रोही सी साबित कर दी गई। राज्य स्तर पर दीपिका ने स्टेट बेसबॉल चैम्पियनशिप्स भी खेली हैं। वे आज बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियों में से एक हैं आउट छपाक जैसी सामाजिक महत्व की फिल्म के साथ वे प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं। उनकी फिल्मों के लिए भी उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.