scriptmaha politics : जलील की बात नहीं मानूंगा – प्रकाश आंबेडकर | maha politcs : jalil is not authorise to break aghadi | Patrika News

maha politics : जलील की बात नहीं मानूंगा – प्रकाश आंबेडकर

locationमुंबईPublished: Sep 08, 2019 07:44:56 pm

Submitted by:

Ramdinesh Yadav

राज्य में वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ नाता तोड़ने का ऐलान कर चुके एमआईएम पार्टी के नेता सांसद इम्तियाज जलील
अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर
एमआईएम को अघाड़ी से अलग होने की बात मै नहीं मानूंगा।

maha politics : जलील की बात नहीं मानूंगा - प्रकाश आंबेडकर

maha politics : जलील की बात नहीं मानूंगा – प्रकाश आंबेडकर

मुंबई। राज्य में वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ नाता तोड़ने का ऐलान कर चुके एमआईएम पार्टी के नेता व् औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील की बात को उक्त अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर नहीं मानेंगे। प्रकाश आंबेडकर ने रविवार को एक पत्रकार परिषद् में कहा कि जबतक एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्द्दीन ओवैसी नहीं कहते है तब तक एमआईएम को अघाड़ी से अलग होने की बात मै नहीं मानूंगा।
प्रकाश अम्बेडकर उक्त आघाड़ी के अध्यक्ष है। पिछले लोकसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व में कई छोटे दलों ने वंचित आघाडी का गठन किया था। जिसमे एमआईएम भी शामिल है। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बटवारे को लेकर बात नहीं बनने से नाराज जलील ने नाता तोड़ने का ऐलान किया है। वंचित अघाड़ी को बड़ा नुक्सान होने की संभावना है।
प्रकाश अम्बेडकर कहा कि जबतक एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्द्दीन ओवैसी नहीं कहते है तब तक एमआईएम को अघाड़ी से अलग होने की बात मै नहीं मानूंगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो