script

maha politics: उद्धव ने कहा ….तो मै सौ बार गुनाह करने को तैयार हूं

locationमुंबईPublished: Dec 01, 2019 06:45:17 pm

Submitted by:

Ramdinesh Yadav

विपक्ष पर भड़के उद्धव (uddhav).
मुख्यमंत्री बनकर विधानसभा में पहली बार कदम रखने वाले उद्धव ठाकरे (uddhav thkare)के तेवर में कोई अंतर नहीं दिखा .
बिलकुल दशहरा रैली (dashahara raily) की तर्ज पर गरजते हुए सदन को पहली बार संबोधित किया .
छत्रपति शिवाजी महाराज (chhatrapati shivaji maharaj), बाबासाहेब अम्बेडकर (babasaheb ambedkar), छत्रपति शाहू महाराज( chhatrapati shahu maharaj) , ज्योतिबा फुले (jyotiba fule), बालासाहेब ठाकरे (balasaheb thakre)का नाम लेना गुनाह है ?

maha politics: उद्धव कहा ....तो मै सौ बार गुनाह करने को तैयार हूं

maha politics: उद्धव कहा ….तो मै सौ बार गुनाह करने को तैयार हूं

मुंबई . मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सत्ता परिक्षण के बाद जहां समर्थक विधायकों और राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया वही विपक्ष को भी आड़े हाथो लिया . शिवसेना अध्यक्ष से राज्य में मुख्यमंत्री बनकर विधानसभा में पहली बार कदम रखने वाले उद्धव ठाकरे के तेवर में कोई अंतर नहीं दिखा . बिलकुल दशहरा रैली की तर्ज पर गरजते हुए सदन को पहली बार संबोधित किया . मुख्यमंत्री के शपथ विधि के दौरान बालासाहेब और छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेने पर विपक्ष के विरोध को अनुचित बताते हुए उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र की धरती पर हमारे दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेना , बाबासाहेब अम्बेडकर, छत्रपति शाहू महाराज , ज्योतिबा फुले का नाम लेना और बालासाहेब ठाकरे का नाम लेना यदि गुनाह है तो मै यह गुनाह सौ बार करने को तैयार हूं . राज्य के आदर्श रहे इन महापुरुषों के नाम को लेने से देवेन्द्र फडनवीस को आखिर क्यों आपत्ति है .उन्हें इनके नाम से गुस्सा क्यों है .लेकिन मै तो इनके नाम लूंगा . महाराष्ट्र की धरती वीरों , क्रांतिकारों , साधू -संतो और समाजसेवकों की भूमि है . उनकी इस मिटटी को तिलक लगाकर ही मै हर काम की शुरुवात करूँगा यदि यह गुनाह है तो मै सौ बार करूँगा . विपक्ष जैसा महाराष्ट्र चाहता है वैसा नहीं बनने दूंगा .
विधानसभा के माहौल से हिचक गए उद्धव
विधानसभा में पहली बार कदम रखते समय उद्धव ने घुटने टेक कर नमन किया और फिर सदन में प्रवेश किया . लेकिन सदन में अपने अनुभव को लेकर उद्धव ने कहा कि मै पहली बार सदन में आया हूँ , मैंने जो देखा है उससे तो यही लगता है कि यहां से बेहतर मैदान हैं . हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाल लिया
Patrika .com/mumbai-news/maha-election-bjp-dont-want-to-give-role-in-governemnt-5214622/” target=”_blank”>इनके लिए योजनाओं में भेदभाव नहीं, पर भागीदारी देने से गुरेज

maha politics: उद्धव कहा ....तो मै सौ बार गुनाह करने को तैयार हूं
विधानसभा के माहौल से हिचक गए उद्धव
विधानसभा में पहली बार कदम रखते समय उद्धव ने घुटने टेक कर नमन किया और फिर सदन में प्रवेश किया . लेकिन सदन में अपने अनुभव को लेकर उद्धव ने कहा कि मै पहली बार सदन में आया हूँ , मैंने जो देखा है उससे तो यही लगता है कि यहां से बेहतर मैदान हैं . हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाल लिया
maha politics: ...तो बालासाहेब की नजर में नालायक साबित हो जाता
भगवा पगड़ी में उपस्थित थे शिवसेना के विधायक
हिंदुत्व विचार धारा वाली शिवसेना पार्टी के विधायक सदन में भगवे पगड़ी के साथ उपस्थित थे . जबकि कांग्रेस और एनसीपी के विधायक ने कोई पगड़ी नहीं पहना था .लेकिन शिवसेना के विधायक शिवसेना की परंपरा के अनुसार भगवा पगड़ी पहनकर सदन में पेश हुए और नारे भी लगाये .
गिनती भी नहीं कर पा रहे थे विधायक
सदन में शिवसेना के नेतृत्व में बनी महाविकास अघाड़ी की सरकार के बहुमत परिक्षण के समय कई विधायक ठीक से गिनती तक नहीं कर पा रहे थे .शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनो दलों के कई विधायक अपने नाम के साथ विधायक के क्रम संख्या को ठीक से नहीं बोल पा रहे थे . तो कुछ बोलने में चूंक गए . इस बार कई विधायक कम पढ़े लिखे भी हैं .

ट्रेंडिंग वीडियो