scriptmaha politics :महाराष्ट्र में  किसी भी समय राष्ट्रपति शासन लग सकता है। | maha politics: maharashtra is on the way of presidential rule | Patrika News

maha politics :महाराष्ट्र में  किसी भी समय राष्ट्रपति शासन लग सकता है।

locationमुंबईPublished: Nov 12, 2019 04:17:48 pm

Submitted by:

Ramdinesh Yadav

विधानसभा चुनाव के18 दिन बाद भी राज्य( maharashtra) में सरकार (government) का गठन नहीं
उपजे सत्ता संकट को देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन (presidential rule) लगाने की सिफारिश
मंगलवार एनसीपी (nationalist congress party) की ओर से सत्ता के गठन के लिए समय मांगे (more time) जाने के बाद
राज्यपाल ने पत्र लिख कर राष्ट्रपति शासन ( धारा ३५६ ) (article 356) लागू करने की अपेक्षा व्यक्त की है.

maha politics :महाराष्ट्र में  किसी भी समय राष्ट्रपति शासन लग सकता है।

maha politics :महाराष्ट्र में  किसी भी समय राष्ट्रपति शासन लग सकता है।

मुंबई . विधानसभा चुनाव के18 दिन बाद भी राज्य में सरकार का गठन नहीं हो पाने से उपजे सत्ता संकट को देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की गई है . मंगलवार एनसीपी की ओर से सत्ता के गठन के लिए समय मांगे जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया को पूरा करने में असंतुष्ठाता जाहिर करते हुए राष्ट्रपति शासन ( धारा ३५६ ) लागू करने की अपेक्षा व्यक्त की है. राज्यपाल ने राष्ट्रपति को दोपहर भेजे गए अपनी रिपोर्ट में यह अपेक्षा व्यक्त की है . राज्यपाल के पत्र के बाद केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक तत्काल आयोजित की गई . मंत्रिमंडल ने भी इस विषय पर चर्चा कर रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजने की तैयारी दर्शाई है. ऐसे में किसी भी समय राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है। एनसीपी को राज्यपाल ने मंगलवार रात 8 बजे तक सरकार गठन के लिए समय दिया था . 24 घंटे के समय को अपर्याप्त बताते हुए एनसीपी ने तीन दिन अतिरिक्त समय की मांग की थी . दोपहर को ही एनसीपी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर अतित्रिक्त समय के मांग की .पत्र मिलते ही राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया .राज्य में सरकार बनने में भाजपा को असमर्थता जताने के बाद शिवसेना को आमंत्रित किया गया लेकिन भाजपा को 48 घंटे समय दिया गया था जबकि शिवसेना को 24 घंटा ही दिया गया था . शिवसेना ने भी अतिरिक्त समय की मांग की . अंत में एनसीपी को राज्यपाल ने आमंत्रित किया जो तीसरे नंबर कि पार्टी है .एनसीपी ने भी असमर्थता जाहिर करते हुए अतिरिक्त समय की मांग की .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो