scriptऔर कितनी बार…… फडणवीस करेंगे सूखे को हद्द पार | mahabjp: cm changing his commitment and asking again for government | Patrika News

और कितनी बार…… फडणवीस करेंगे सूखे को हद्द पार

locationमुंबईPublished: Aug 03, 2019 03:31:00 pm

Submitted by:

Ramdinesh Yadav

राज्य की प्रमुख समस्या को भाजपा सरकार ने खत्म किया है .
अब सूखे को करेंगे महाराष्ट्र से हद्द पार
मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से 89 बांध परियोजनाओं के लिए केंद्र से 20 करोड़ रूपए मिले

mumbai pic

और कितनी बार…… फडणवीस करेंगे सूखे को हद्द पार

मुंबई। जनता के बीच महाजनादेश लेने निकले राज्य के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य की सभी प्रमुख समस्याएं दूर हो गई है अब सिर्फ महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करना ही बचा है। अगली बार भाजपा को जनता का महाजनादेश मिलाने के बाद पहल काम महाराष्ट्र में सूखे से निपटने के लिए नीति बनाकर योजनाएं लागू करना होगा। और फिर आनेवाले पांच सालों में महाराष्ट्र सूखे की समस्या से मुक्त हो जाएगा। जिसके लिए राज्य से बहकर जानेवाले 100 टीएमसी पानी को हम बचानेवाले हैं। लेकिन इससे पहले भी मुख्यमंत्री 5 बार महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करने का दावा कर चुके हैं , राज्य में कभी १२०० गांव तो कभी कई तालुका से सूखा हद्द पार होने की घोषणा किया है अब फिर एक बार अगला 5 वर्ष सूखे को लेकर ही मांग रही है यह भाजपा सरकार
उन्होंने कहा कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों में काम को गति दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से 89 बांध परियोजनाओं के लिए केंद्र से 20 करोड़ रूपए मिले हैं। वर्धा में जनता से संवाद साधते हुए वे बोल रहे थे। इस मौके पर भाजपा के तमाम नेतागण उपस्थित थे। तो वही हजारों की संख्या में जनता उपस्थित थी।
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस- राष्ट्रवादी कांग्रेस आघाडी सरकार के समय उत्तरदायित्व निभाने की परंपरा समाप्त हो गई थी। उनके दलों में उनके कार्यकर्ता रहने के लिए तैयार नहीं हैं। उन दलों में कार्यकर्ता पार्टी न छोडे इसलिए प्रतिज्ञा दिलाने का कार्यक्रम करना पड रहा है, बड़े पैमाने पर भाजपा में प्रवेश लेनेवालों के संबंध में फडणवीस ने कहा की, हमारे यहां स्थान सीमित है। भाजपा में प्रवेश लेने के लिए बहुत लोग इच्छुक है, लेकिन कुछ अच्छे जनाधारवाले लोगों को ही पार्टी में लेना है, सभी को नहीं।

ट्रेंडिंग वीडियो