मुंबई

एमएलए व बिल्डर मंगल प्रभात लोढ़ा को म्हाडा का नोटिस

2 Photos
Published: September 19, 2018 07:46:29 pm
1/2

मुंबई: अपने घर का सपना लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे फ्लैट्स मालिकों को उनके फ्लैट्स नहीं देने वाले भाजपा विधायक और रसूखदार बिल्डर मंगल प्रभात लोढ़ा के खिलाफ म्हाडा (महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण) ने कड़ा कदम उठाया है। म्हाडा चेयरमैन की ओर से बिल्डर को को नोटिस जारी किया गया है।

 

2/2

नोटिस जारी कर दिया यह आदेश

भाजपा विधायक और रसूखदार बिल्डर मंगल प्रभात लोढ़ा को म्हाडा चेयरमैन उदय सामंत ने बुधवार को नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया कि वे निर्मित हो चुके फ्लैट्स मालिकों को जल्द से जल्द उनके फ्लैट सुपुर्द कर दें। इसी के साथ म्हाडा की ओर से जारी आदेश में अतिक्रमियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है। आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों ने मलाड-मालवणी में म्हाडा प्लॉट में अतिक्रमण करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।


गौरतलब है कि अपने घर का सपना लेकर लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे है। लोढा बिल्डर्स की तरफ से निर्मित हो चुके फ्लैट्स को अभी तक उनके मालिकों को सुपुर्द नहीं किया गया है, जिसके चलते आए दिन म्हाडा में आ रही शिकायतों पर म्हाडा चेयरमैन ने ऐसा फरमान सुनाया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.