गौर हो कि मुंबई के मलाड के अंसारी मालवणी स्थित जामिया ताजवीदुल कुरान मदरसा और नूर मेहर उर्दू स्कूल के 22 हफज ने इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की है। इस मदरसे के संस्थापक सैयद अली ने एक अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि मैं बहुत खुश हूं। इस साल 22 हाफिजों में से 14 लोग एसएससी में डिस्टिंक्शन से पास हुए हैं। जबकि आठ अन्य को 60 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra SSC Result 2022 Topper List: 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कोकण ने मारी बाजी, मुंबई का रहा 5वां स्थान, इस साल भी नहीं आई टॉपर्स लिस्ट
उल्लेखनीय है कि इस मदरसे ने इससे पहले साल 2011 में 13 हाफिज के साथ एसएससी पास आउट का फर्स्ट बैच बनाया था। अब तक यहां से 97 हाफिज निकले हैं जिन्होंने एसएससी परीक्षा को पास किया है। जिसमें से कुछ हाई एजुकेशन के लिए गए हैं और कुछ कहीं नौकरी कर रहे हैं। वैसे इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा में कुल 96.94 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जिसमें से 97.96 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। जिनका प्रदर्शन लड़कों से बेहतर है। जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 96.06 प्रतिशत है। महाराष्ट्र बोर्ड ने इस बार भी टॉपर लिस्ट नहीं जारी की है। हालांकि जिले के हिसाब से एमएसबीएसएचएसई ने टॉपर्स जारी किया है। जिसमें कोंकण 99.27 फीसदी के साथ टॉप पर रहा। दूसरे नंबर पर कोल्हापुर 98.50 फीसदी के साथ है। मुंबई का नंबर पांचवा रहा। जहां 96.94 फीसदी छात्र पास हुए हैं।