महाराष्ट्र के परभणी में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 5 लोगों की मौत
मुंबईPublished: May 12, 2023 03:43:57 pm
Parbhani Septic Tank Accident: परभणी के सोनपेठ तालुका के भाऊचा तांडा के एक खेत में शेख सादेक, शेख जुनेद, शेख शारोक, शेख नवीद, शेख फेरोज, जमीर शेख शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे।


परभणी में सेप्टिक टैंक बना काल!
Maharashtra Parbhani Accident: महाराष्ट्र के परभणी में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना परभणी के सोनपेठ तालुका के भाऊचा तांडा इलाके में गुरुवार की आधी रात को एक खेत में हुई।