Maharashtra Politics: शिवसेना को एकनाथ शिंदे ने फिर दिया बड़ा झटका, विधानसभा स्पीकर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीते
-शिवसेना और एनसीपी से रहा खास रिश्ता#WATCH | BJP MLA Rahul Narwekar takes charge as the Speaker of Maharashtra Assembly amid chants of "Jai Bhavani, Jai Shivaji", "Jai Sri Ram", "Bharat Mata ki Jai" and "Vande Mataram".
— ANI (@ANI) July 3, 2022
(Source: Maharashtra Assembly) pic.twitter.com/oQ1qn2wdcp
राहुल नार्वेकर भले आज बीजेपी में हैं लेकिन वह शिवसेना और एनसीपी से भी जुड़े थे। वे शिवसेना के यूथ विंग के प्रवक्ता भी रहे थे। वह सियासी परिवार से आते हैं। उनके पिता सुरेश नार्वेकर पार्षद रहे हैं। राहुल शिवसेना में थे 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। जिसके बाद वह एनसीपी में चले गए।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मावल लोकसभा से मैदान में उतारा और वे मोदी लहर में चुनाव हार गए। इसके बाद राहुल ने भाजपा का दामन थाम लिया। साल 2016 में वे राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद पहुंचे। फिर 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए।