scriptMaharashtra Politics: शिवसेना को एकनाथ शिंदे ने फिर दिया बड़ा झटका, विधानसभा स्पीकर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीते | Maharashtra Assembly Speaker Election: BJP candidate Rahul Narvekar wins | Patrika News

Maharashtra Politics: शिवसेना को एकनाथ शिंदे ने फिर दिया बड़ा झटका, विधानसभा स्पीकर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीते

locationमुंबईPublished: Jul 03, 2022 12:30:08 pm

Submitted by:

Subhash Yadav

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर चुनाव में शिवसेना को फिर बड़ा झटका लगा है। बताना चाहते हैं कि इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं। जबकि शिवसेना के राजन साल्वी को हार का सामना करना पड़ा है।

Eknath Shinde Claims We will win 200 seats in next Assembly polls

CM एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा

मुंबई: शिवसेना से बगावत के बाद सीएम बनें एकनाथ शिंदे ने फिर बड़ा झटका दिया है। बताना चाहते हैं कि विधानसभा स्पीकर पद के चुनाव में बीजेपी के राहुल नार्वेकर की जीत हुई है। उन्हें 164 से अधिक वोट मिले हैं। साथ ही काउंटिंग अभी भी जारी है। दरअसल विपक्ष की मांग पर डिप्टी स्पीकर ने विधायकों की गिनती शुरू कराई थी।
महाराष्ट्र विधानसभा में मौजूदा समय में 287 विधायक हैं ऐसे में जीत का मैजिक नंबर 144 था। इसी के साथ ही बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने जीत हासिल की है। उन्हें 164 वोट मिले हैं। साथ ही मतों की गिनती जारी है। इससे पहले विधानसभा के भीतर बीजेपी के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी और जय श्री राम के नारे भी लगाए हैं। विधानसभा स्पीकर के चुनाव का सपा विधायक अबू आजमी ने बायकॉट किया है। उन्होंने किसी को अपना मत नहीं दिया है। इससे पहले आज विधानसभा में शिवसेना के दफ्तर को सील किया गया है। ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक ने भी वोटिंग का बहिष्कार किया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Assembly Speaker Election: महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर का चुनाव आज, भाजपा और महा विकास अघाड़ी के बीच सीधी टक्कर

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1543482395243847680?ref_src=twsrc%5Etfw
साल 2014 से पहले राहुल नार्वेकर शिवसेना में थे लेकिन लोकसभा का टिकट नहीं मिला तो पार्टी छोड़ दी और एनसीपी में शामिल हो गए। वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव मावल से लड़ा और चुनाव हार गए। फिर वे बीजेपी में शामिल हो गए और राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद पहुंचें। साथ ही साल 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कोलाबा से जीत हासिल की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो