scriptTerror Funding Case: महाराष्ट्र ATS ने यूपी के सहारनपुर से एक संदिग्ध इनामुल को किया गिरफ्तार, लश्कर के आतंकी जुनैद मोहम्मद से जुड़े हैं तार | Maharashtra ATS arrests a suspected Inamul from UP's Saharanpur | Patrika News

Terror Funding Case: महाराष्ट्र ATS ने यूपी के सहारनपुर से एक संदिग्ध इनामुल को किया गिरफ्तार, लश्कर के आतंकी जुनैद मोहम्मद से जुड़े हैं तार

locationमुंबईPublished: Jun 13, 2022 05:10:27 pm

Submitted by:

Subhash Yadav

महाराष्ट्र एटीएस ने यूपी के सहारनपुर से एक संदिग्ध आतंकी इनामुल को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है वह लश्कर के आतंकी जुनैद मोहम्मद का साथी है।

arrest.jpg
मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक संदिग्ध आतंकी इनामुल को अरेस्ट किया है। इसकी जानकारी राज्य एटीएस ने दी। इससे पहले एटीएस ने टेरर फंडिंग केस में लश्कर के आतंकी जुनैद मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि इनामुल जुनैद का साथी है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर किश्तवाड़ में भी एटीएस ने एक शख्स को जुनैद मोहम्मद के साथ कथित संबंधों को लेकर पकड़ा था।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र एटीएस ने कहा कि हमनें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक संदिग्ध आतंकी इनामुल को गिरफ्तार किया है। उसे आज पुणे की एक अदालत में पेश किया जाएगा। इनामुल से पूछताछ में एटीएस को कई अहम सबूत मिल सकते हैं। वह कथित तौर पर जुनैद मोहम्मद का साथी है। दरअसल जुनैद मोहम्मद पर प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकियों को भर्ती करने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra MLC Election: अनिल देशमुख ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए मांगी 1 दिन की जमानत

https://twitter.com/ANI/status/1536275756070096896?ref_src=twsrc%5Etfw
गौर हो कि महाराष्ट्र एटीएस ने लश्कर के आतंकी जुनैद मोहम्मद को 24 मई को पुणे के दापोडी इलाके से पकड़ा था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वह पाकिस्तान के लश्कर के आतंकी नेटवर्क के सक्रिय मेंबर्स से जुड़ा हुआ था। साथ ही उनसे लगातार बात करता था। जुनैद पर आरोप है कि वह लश्कर के लिए नए सदस्यों की भर्ती करता था। लश्कर ने उसे देश के अलग-अलग राज्यों से नए लड़कों को भर्ती करने का काम दिया था। जांच में यह भी पता चला कि जम्मू कश्मीर के बैंक अकाउंट में उसे 10 हजार भी दिए गए थे। बहरहाल एटीएस इनामुल से पूछताछ कर आगे की जांच की दिशा तय करेगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो