महाराष्ट्र: काश ऐसा होता देश का हर ग्राम पंचायत, बेटी का मान बढ़ाने के लिए शुरू की यह अनूठी पहल
मुंबईPublished: Feb 20, 2023 08:49:57 pm
Amthana Village Sillod Taluka Aurangabad: सरपंच कोकिलाबाई मोरे ने कहा कि हमने यह फैसला बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए किया है। इससे माता-पिता के साथ पूरे गांव से उसकी आत्मीयता बढ़ेगी।


महाराष्ट्र के इस गांव में शादी में बेटियों का मनोबल बढ़ाता है पूरा गांव
Amthana Panchayat: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की सिल्लोद तहसील के अमथाना गांव में बेटियों के सम्मान में सराहनीय पहल की गई है। यहां की पंचायत विवाह के समय गांव की हर बेटी को पैठणी साड़ी उपहार में देगी। शाल-श्रीफल देकर दूल्हे राजा (दामाद) का सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा।