इस कार्यक्रम में गूगल ने औरंगाबाद शहर के लिए इनसाइट्स एक्सप्लोरर (ईआईई) डेटा लॉन्च किया है। इस आयोजन में औरंगाबाद स्मार्ट सिटी के जलवायु परिवर्तन विभाग के सहायक परियोजना प्रबंधक आदित्य तिवारी ने औरंगाबाद का प्रतिनिधित्व किया है।
यह भी पढ़ें
Rakshabandhan: मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे की लहर, मार्केट में आई शिंदे की राखी; वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि गूगल के पास एन्वायर्नमेंटल इनसाइट्स एक्सप्लोरर (ईआईई) नामक एक सुविधा है, जो शहरों को कार्बन उत्सर्जन स्रोतों को मापने, विश्लेषण करने और उत्सर्जन को कम करने के लिए रणनीति तैयार करने में मदद करती है। जो वायु प्रदूषण को रोकने में काफी मदद करता है। भारत में गूगल की पर्यावरण अंतर्दृष्टि एक्सप्लोर सुविधा केवल बैंगलोर, चेन्नई, पुणे और औरंगाबाद के लिए उपलब्ध है। गूगल ने देश के इन चार शहरों में से औरंगाबाद को भारत के पहले शहर के रूप में चुना है। जिसका ट्रैफिक डेटा गूगल द्वारा सार्वजनिक रूप से जारी किया गया है। यह डेटा शहरों के लिए जलवायु कार्य योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दूसरी तरफ औरंगाबाद के नगर आयुक्त और प्रशासक आस्तिक कुमार पांडे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पर्यावरण और समाज की बेहतरी के लिए गूगल के साथ मिलकर काम करना औरंगाबाद के लोगों के लिए गर्व का क्षण है।
आस्तिक कुमार पांडे ने आगे कहा कि औरंगाबाद अन्य शहरों के लिए नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है क्योंकि यह भारत का पहला शहर बन गया है जिसका डेटा गूगल द्वारा प्रकाशित किया गया है। ईआईई डेटा सरकारों, शोधकर्ताओं, गैर सरकारी संगठनों और नागरिकों को कार्बन उत्सर्जन की रणनीति बनाने, मापने और विश्लेषण करने में मदद करेगा ताकि कार्बन पदचिह्न को नियंत्रित किया जा सके। पांडे ने कहा कि यह ईआईई डेटा आने वाली पीढ़ी के लिए अगले 30 से 40 वर्षों के लिए एक स्थायी वातावरण बनाने के लिए मददगार साबित होगा।