मुंबई

Maharashtra: तारापुर एमआईडीसी के केमिकल कारखाने में धमाका, दो लोगों की मौत, एक घायल

पालघर (Palghar) जिले के तारापुर (Tarapur) एमआईडीसी (MIDC) क्षेत्र के केमिकल जोन में स्थित गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स में दोपहर से पहले 11.30 बजे के आसपास यह धमाका हुआ। लॉकडाउन (lockdown) के बीच जरूरी उत्पाद बनाने के लिए कंपनी प्रबंधन ने पालघर जिलाधिकारी से अनुमति ली थी।

मुंबईApr 13, 2020 / 06:00 pm

Basant Mourya

Maharashtra: तारापुर एमआईडीसी के केमिकल कारखाने में धमाका, दो लोगों की मौत, एक घायल

मुंबई. महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित तारापुर एमआईडीसी (Tarapur MIDC) में एक केमिकल कारखाने (Chemical Factory) में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ। कारखाने में काम करने वाले दो लोगों की मौत धमाके के चलते हो गई। एक व्यक्ति घायल है, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती किया गया है। धमाके की आवाज पांच किमी दूर तक सुनाई दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी (Fire Brigade) केमिकल कारखाने में पहुंच गया। स्थानीय पुलिस (Local Police) मामले की जांच कर रही है।
पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी क्षेत्र में केमिकल जोन है। केमिकल जोन में स्थित गैलेक्सी सरफैक्टटेंट्स (Galaxy Surfactant’s) नामक कंपनी के कारखाने में यह हादसा हुआ। बोईसर पुलिस (Boisar) स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रदीप कस्बे ने हादसे में दो मजदूरों विजय सावंत (44) और समीर खोजा (48) की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घायल रुनल ठाकुर को बोईसर के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार तारापुर एमआईडीसी के केमिकल जोन में प्लॉट नंबर एम-3 में गैलैक्सी सरफैक्टेंट्स का कारखाना है। धमाका इसके रिएक्टर (Reactor) में हुआ, जिसमें सरफैक्टेंट्स के लिए कच्चा माल तैयार होता है। कारखाने में प्रबंधन सहित 250 लोग काम करते हैं। लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन ने उत्पादन की अनुमति दी है, जिनमें मास्क, सेनिटाइजर, हैंड वाश आदि बनाए जाते हैं। प्रशासन ने सिर्फ 105 कर्मचारियों और अधिकारियों को ही काम पर आने की छूट दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.