Maharashtra: बुलढाणा गैंगरेप मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने किया चौंका देने वाला खुलासा
मुंबईPublished: Jul 15, 2023 02:20:48 pm
Maharashtra Buldhana News: पीड़िता ने साफ कहा कि उसके साथ गैंगरेप नहीं हुआ, सिर्फ पैसे लूटे गए। पीड़िता की यह बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।


बुलढाणा गैंगरेप मामले में हुआ बड़ा खुलासा
Buldhana Gangrape Case: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बुलढाणा शहर के पास राजूर घाट (Rajur Ghat) में सामूहिक बलात्कार की घटना नहीं हुई है, बल्कि सिर्फ लूटपाट हुई थी। पहले पीड़ित युवती ने दावा किया था कि चाकू की नोक पर आठ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस मामले में गुरुवार देर रात बोराखेड़ी (Borakhedi) थाने में केस दर्ज किया गया था।