‘एकनाथ शिंदे को कॉन्ट्रैक्ट किलर की तरह यूज कर रही BJP, 5 सरकारी बंगलों पर किया कब्जा..’, ठाकरे गुट का बड़ा आरोप
मुंबईPublished: Oct 16, 2022 04:03:11 pm
Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: ‘सामना’ में कहा गया कि एकनाथ शिंदे को शिवसेना पार्टी को तोड़ने के लिए इनाम के तौर पर मुख्यमंत्री का पद मिला। बीजेपी शिवसेना को रास्ते से हटाने के लिए एकनाथ शिंदे को कॉन्ट्रैक्ट किलर की तरह इस्तेमाल कर रही है।


महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
Shiv Sena mouthpiece Saamana Editorial: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाले शिवसेना के ठाकरे खेमे ने अब एक नया आरोप लगाया है। ठाकरे गुट ने दावा किया है कि सीएम शिंदे एक साथ पांच सरकारी बंगलो का इस्तेमाल कर रहे हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में यह एक रिकॉर्ड है कि मुख्यमंत्री पद पर एक 'निस्वार्थ व्यक्ति' एक ही समय में पांच-छह बंगलों पर कब्जा करके बैठा है।