महाराष्ट्र में किसानों का पैदल मार्च स्थगित, किसान नेता जीवा पांडू ने किया आंदोलन वापस लेने का ऐलान
मुंबईPublished: Mar 18, 2023 12:24:07 pm
Maharashtra Farmers March Postponed: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एवं पूर्व विधायक जीवा गावीत इस मार्च की अगुवाई कर रहे हैं। किसान नेता जीवा पांडू ने बताया कि जिला कलेक्टर ने सरकार द्वारा उनकी मांगों को माने जाने संबंधित निवेदन कॉपी दी है।
Maharashtra Farmers Protest: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से जारी किसान आंदोलन आखिरकार स्थगित हो गया है. किसान नेता जीवा पांडू गावीत (Jiva Pandu Gavit) ने शनिवार सुबह यह घोषणा की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने हमारी 70 प्रतिशत मांगों को मान लिया है। इसलिए, हम अपना पैदल मार्च वापस ले रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर पिछले रविवार को डिंडोरी से हजारों किसानों और आदिवासियों का 200 किलोमीटर पैदल मार्च शुरू हुआ था। यह मुंबई से लगभग 80 किमी दूर ठाणे जिले के वासिंद शहर में पहुंच गया है।