7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में बाल ठाकरे के नाम पर खुलेंगे 700 हेल्थ क्लीनिक

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को एलान करते हुए कहा कि राज्य की जनता के लिए शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर 700 हेल्थ क्लीनिक खोले जाएंगे। बीएमसी ने अपने राजकोषीय वर्ष 2022-23 के बजट में मुंबईकरों को उनके घर के पास इलाज की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 200 से अधिक एचबीटी क्लिनिक शुरू करने का एलान किया था।

2 min read
Google source verification
cm_shinde_threat_call_1.jpg

CM Eknath Shinde

मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने राज्य की जनता के लिए बड़ा एलान किया हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर 700 हेल्थ क्लीनिक खोलने का फैसला किया हैं। शिंदे सरकार द्वारा खुलने वाले इन हेल्थ क्लीनिक को आपला दवाखाना (Aapla Davakhana) के नाम से जाना जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के 700 हेल्थ क्लीनिक बहुत जल्द ही जनता के लिए खोले जाएंगे।

सीएम शिंदे ने आपला दवाखाना को लेकर बयान देते हुए कहा कि राज्य के हेल्थ स्ट्रक्चर को और मजबूत करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और हेल्थ बजट को दोगुना किया जाएगा। आपला दवाखाना पहल के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके घरों के करीब हेल्थ की सुविधाएं प्रदान कराना है। राज्य में करीब 700 ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे और सबसे ज्यादा मुंबई में 227 ऐसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिनमें से 50 को 2 अक्टूबर को शुरू किया गया है। यह भी पढ़ें: मुंबई में ‘स्पेशल 26’! नकली CBI ऑफिसर बनकर बिजनेसमैन से मांग रहे थे 5 लाख, चार हुए गिरफ्तार

पिछले दिनों बीएमसी प्रशासन ने 2 अक्टूबर को 50 एचबीटी और पॉली क्लिनिक शुरू करने का एलान किया था। इस बारे में बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने बताया कि 50 में से 13 एचबीटी पॉली क्लिनिक ऐंड डायग्नोस्टिक केंद्र होंगे, जिसमें एमडी डॉक्टर्स कंसल्टेंट के रूप में मरीजों की जांच की जाएगी और यहां हर प्रकार की जांच भी फ्री में कई जाएगी।

डॉ मंगला गोमारे ने बताया कि शुरु में यहां कंसल्टेंट के रूप में एमडी मेडिसिन के डॉक्टर्स, स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। ये पॉली क्लिनिक बीएमसी के दवाखानों में शुरू हो रहे हैं। पॉली क्लिनिक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। वहीं एचबीटी क्लिनिक दोपहर 3 से रात 10 बजे तक जारी रहेगा। सभी क्लिनिक में 4 स्टाफ मौजूद होंगे, जिसमें एक डॉक्टर, एक नर्स, एक फार्मेसी और एक मल्टीपर्पज वर्कर होगा, जबकि एक पॉली क्लिनिक में विशेषज्ञ लोगों की जांच करेंगे।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से ग्रामीण इलाकों के लोगों का और बेहतर इलाज हो सकेगा। जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण इलाकों को पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध हो।