गौर हो कि हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार छात्र के मामले पर महाराष्ट्र सरकार की खिंचाई की थी। साथ ही कहा था कि क्या वह उसकी रिहाई के लिए नो ऑब्जेक्शन देगी। इसके साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज छात्र को जमानत दे दी है। साथ ही छात्र को रिहा करने के लिए कहा है। इससे पहले कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने बताया था कि निखिल भामरे के खिलाफ छह प्राथमिकी दर्ज हैं और उनमें से तीन के संबंध में उसे गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra MLC Elections: एमवीए को बड़ा झटका, बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवाब मलिक और अनिल देशमुख को नहीं दी वोटिंग की अनुमति
निखिल भामरे ने 11 मई को ट्विटर पर शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था। छात्र के ट्वीट के बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भामरे के ट्वीट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ठाणे पुलिस और महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से एक्शन लेने की मांग की थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने छात्र को 19 मई को गिरफ्तार किया था। दरअसल छात्र ने कथित तौर पर ट्वीट कर लिखा था कि‘बारामती के गांधी के लिए बारामती के नाथूराम गोडसे’ को पैदा करने का वक्त आ गया है। छात्र ने अपने ट्वीट में किसी नेता या राजनीतिक दल के नाम का उल्लेख नहीं किया था।