‘आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं...’, महाराष्ट्र के बेबस किसान ने CM शिंदे से लगाई गुहार
मुंबईPublished: Jul 27, 2023 04:14:39 pm
Marathwada Farmers Suicide: किसान ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद से वह बाजार में अपनी उपज नहीं बेच पाये है। उन पर 20 लाख रुपये का कर्ज है।


सरकार मुआवजा दे, नहीं तो सुसाइड करना पड़ेगा- हिंगोली के किसान ने CM को लिखा पत्र
Farmers Suicide in Maharashtra: सरकार की तमाम योजनाओं के बावजूद महाराष्ट्र के कई जिलों में अनेक किसानों की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है। कभी मूसलाधार बारिश तो कभी फसलों के रोग से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे अनेक किसान कर्ज में डूबे जा रहे है। इसी का नतीजा है कि पिछले छह महीनों में अकेले मराठवाड़ा क्षेत्र (Marathwada) में 483 किसानों ने आत्महत्या की। भारी कर्ज में डूबे मराठवाड़ा के एक किसान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मदद की गुहार लगाई है।