21 से महाराष्ट्र-इंदौर की बस सेवाएं बंद
इंदौर के संभागायुक्त ने जारी किए आदेश

मुंबई. महाराष्ट्र में वायरस के अधिक संदिग्ध मिलने के बाद अब इंदौर प्रशासन ने महाराष्ट्र की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों पर 21 मार्च से रोकने के आदेश दिए हैं।
इस आदेश के तहत 31 मार्च तक न महाराष्ट्र की बस सेवा को इंदौर में प्रवेश नहीं मिलेगा और इंदौर की बसों को भी महाराष्ट्र जाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी दिया है।
इसके बाद परिवहन विभाग से सभी शासकीय और निजी बस ऑपरेटरों को सख्ती से इसका पालन करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इंदौर से करीब 125 स्लीपर, एसी और नॉन एसी बसों का महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में आना-जाना होता है।
इंदौर से मुंबई और पुणे जाने वाली बसों को विशेष रूप से रोकने के आदेश किए गए हैं। इस आदेश के बाद मुंबई और पुणे, नासिक, धूलिया, औरंगाबाद, जलगांव सहित आसपास के अन्य शहर से बसों के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Mumbai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज