महाराष्ट्र: लातूर से पुणे आ रही ST बस का स्टेयरिंग टूटने से बड़ा हादसा, 30 यात्री घायल, 14 गंभीर
मुंबईPublished: Jan 17, 2023 03:44:19 pm
Maharashtra ST Bus Accident: बस के पुल से नीचे गिरते ही बस का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। बस में मौजूद बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी यात्रियों को चोंटे आई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।


महाराष्ट्र में ST बस पुल से नीचे गिरी
Latur-Pune Bus Accident: महाराष्ट्र में मंगलवार को राज्य सड़क परिवहन की एक बस (ST Bus) भीषण हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि लातूर-पुणे एसटी बस एक संकरे पुल से गुजरते समय सामने से आ रही गाड़ी को रास्ता देने की कोशिश में पुल से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में 30 यात्री घायल हो गए, जिसमें 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है।