महाराष्ट्र के बिजनेसमैन ने खेला ऑनलाइन जुआ, 5 करोड़ रुपये जीते, 58 करोड़ रुपये गंवाए, सट्टेबाज फरार!
मुंबईPublished: Jul 23, 2023 04:22:25 pm
Betting App Fraud: पुलिस को सट्टेबाज (Cricket Bookie) के घर पर छापेमारी में 17 करोड़ रुपये नकद, 4 किलो सोना और 200 किलो चांदी मिली। फ़िलहाल आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


महाराष्ट्र में सट्टेबाज के घर पर पुलिस ने मारी रेड
Maharashtra Nagpur News: महाराष्ट्र में गोंदिया (Gondia) के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज (Cricket Bookie) ने एक व्यवसायी को नकली सट्टेबाजी ऐप्स (Betting App) में निवेश करने का झांसा देकर उससे 58 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। इस मामले में नागपुर (Nagpur) पुलिस ने काका चौक स्थित सट्टेबाज के आवास पर छापा मारा और 17 करोड़ रुपये से अधिक नकद, लगभग 4 किलो सोना और 200 किलो चांदी जब्त की। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने घर से भाग गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।