Maharashtra News: अमरावती के पास मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों के रूट बदले; देखें लिस्ट
मुंबईPublished: Oct 24, 2022 10:33:28 am
महाराष्ट्र के अमरावती में कोयले से लदी एक मालगाड़ी इंजन सहित पटरी से उतर गई। मालगाड़ी का इंजन पटरी के किनारे गिर गया और कुछ डिब्बे पटरी पर पड़े हैं। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया हैं।


Amravati Goods Train
दिवाली के दिन महाराष्ट्र के अमरावती में रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। अमरावती में कोयले से लदी एक मालगाड़ी इंजन सहित पटरी से उतर गई। यहां तिमटाला-मलखेड रेलवे लाइन पर रविवार देर रात एक मालगाड़ी पटरी से अचानक उतर गई। मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 15-20 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को डायवर्ट या कैंसिल कर दिया गया।