scriptMaharashtra News: महाराष्ट्र में कोरोना के सब वैरिएंट BA.4 और BA.5 मामले बढ़ने के बाद एक्शन मोड़ में प्रशासन, पुणे में 9 और अस्पताल शुरू | Maharashtra News: 9 more hospitals started in Pune for BA.4 and BA.5 | Patrika News

Maharashtra News: महाराष्ट्र में कोरोना के सब वैरिएंट BA.4 और BA.5 मामले बढ़ने के बाद एक्शन मोड़ में प्रशासन, पुणे में 9 और अस्पताल शुरू

locationमुंबईPublished: Jul 07, 2022 12:34:29 pm

Submitted by:

Subhash Yadav

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। सूबे में कोरोना के सब वैरिएंट बीए.4 और बीए.5 के मामले बढ़ने के कारण प्रशासन एक्शन मोड़ में है। पुणे में बीए.4 और बीए.5 के और 9 अस्पताल शुरू किये हैं।

Stealth Omicron triggers fourth wave fears: should India worry?

Stealth Omicron triggers fourth wave fears: should India worry?

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे चिंता बढ़ गई है। राज्य में कोरोना के इससे पहले 3142 नए केस दर्ज हुए हैं। साथ ही 7 लोगों की जान कोविड की चपेट में आने से गई है। जबकि 19 मामले ओमीक्रोन सब वैरिएंट के मिले हैं। राज्य में बढ़ते कोरोना के सब वैरिएंट बीए.4 और बीए.5 के मामलों को लेकर प्रशासन एक्शन मोड़ में है। पुणे जिले में बीए.4 और बीए.5 के और 9 हॉस्पिटल शुरू हुए हैं।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के जो 3142 केस सामने आए हैं। उसमें से 695 अकेले मुंबई से हैं। जबकि 19 केस कोरोना के सब वैरिएंट के हैं। पुणे जिले में बीए.5 के छह और बीए.4 के तीन केस मिले हैं। बीए.2.75 के 10 मामले भी पुणे से ही मिले है। इन मामलों के बीच प्रशासन ने बीए.4 और बीए.5 के और 9 अस्पताल शुरू किये हैं।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना की रफ्तार हुई डरावनी, पुणे में BA.5 वेरिएंट संक्रमित के मिलने से बढ़ी टेंशन

वहीं अब कोरोना के बीए.4 और बीए.5 मामलों की संख्या 73 हो गई है। जिसमें पुणे (24), मुंबई (34), नागपुर-ठाणे और पालघर से चार, रायगढ़ से तीन हैं। बीए.275 के 10 मामले पुणे में है। राज्य में मौजूदा समय में कोरोना के 19 हजार 981 मामले हैं। जिसका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 79,93,051 पहुंच गई है। साथ ही मरने वालों की संख्या एक लाख 47 हजार 956 पहुंच गई है। जबकि कोविड का इलाज कराकर 78,25,114 पहुंच गई है। 24 घंटे के भीतर 42 हजार से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो