चंद्रपुर पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो मृतक की पहचान 50 वर्षीय रामभाऊ पाटिल के रूप में हुई। मृतक माजरी कॉलोनी में रहते थे। पुलिस को पता चला मृतक के बेटे और आशीष पेटकर की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मेरी पत्नी को युवक ने भगाया इसलिए उसके पिता पर मेरा गुस्सा निकला और मैंने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। इन लोगों ने मृतक को जबरन पहले कार में बैठाया और उसे कोराडी नाले के पास ले गए और वहीं हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
गौर हो कि आरोपी की पत्नी का दूसरे युवक के साथ प्रेम संबंध था। वह मृतक के बेटे के साथ भाग गई। जिसके बाद गुस्साया पति रामभाऊ पाटिल के घर गया लेकिन उनका बेटा वहां मिला नहीं। रामभाऊ उसे वहां मिले जिसे गुस्से में उसनें अपनी गाड़ी में बैठाया और कोराडी नाले के पास ले गया। यहीं अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। फिर लाश को फेंक फरार हो गए। मामले की जांच कर रही पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल आगे की जांच शुरू है।