scriptMaharashtra News: Big split in Shinde camp, two MLAs clash after Ravi Rana-Bachchu Kadu | Maharashtra News: शिंदे खेमे में पड़ी बड़ी फूट, रवि राणा-बच्चू कडू के बाद और दो विधायक आपस में भिड़े | Patrika News

Maharashtra News: शिंदे खेमे में पड़ी बड़ी फूट, रवि राणा-बच्चू कडू के बाद और दो विधायक आपस में भिड़े

locationमुंबईPublished: Oct 27, 2022 04:07:04 pm

महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। सीएम एकनाथ शिंदे खेमे में सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। शिंदे खेमे में बड़ी फूट की खबर सामने आ रही हैं। विधायक बच्चू कडू और रवि राणा का विवाद अभी कायम ही है कि मंत्री गुलाबराव पाटील और विधायक चिमनराव पाटील भी आपस में भिड़ गए हैं।

cm_shinde_threat_call_1.jpg
CM Eknath Shinde
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के कई नेताओं का यह दावा है कि सीएम एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल के दूसरे चरण का विस्तार इसलिए जल्दी नहीं किया जा रहा है क्योंकि शिंदे खेमे के सभी विधायकों को मंत्री बनाना असंभव है। जिन्हें दूसरे चरण में मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिलेगी, वे इस बार एकनाथ शिंदे के खिलाफ बगावत करेंगे और शिंदे सरकार गिर जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.