ज्ञात हो कि राज्य के रत्नागिरी शहर के साल्वे स्टॉप इलाके में ट्रैफिक पुलिस वाले ने बाइक सवार को पीटा है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले पुलिस वाले ने करीब डेढ़ से दो किलोमीटर तक बाइक सवार का पीछा किया। इसके बाद उसे रोका और मारपीट की। पीड़ित युवक का नाम रमेश झोरे है। जबकि पुलिस वाले का नाम प्रशांत बंडबे है।
पीड़ित अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। उसी दौरान ट्रैफिक पुलिस शहर में एक चेक पॉइंट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी समय बंडबे और उसके सहयोगी एक पर एक्शन लेने जा रहे थे। इसी समय रमेश ने आग्रह किया कि उन्हें जाने दें और कोई एक्शन न लें। इस बात बंडबे को गुस्सा गया।
यह भी पढ़ें
Nagpur Traffic Police: ट्रैफिक पुलिस की दादागिरी, कार टोइंग का विरोध करने पर एक शख्स को जमकर पीटा; वीडियो हुआ वायरल
रमेश के वहां से निकल जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर तक उसका पीछा किया और जब वह साल्वे स्टॉप के पास मिला तो उसके साथ गालीगलौच शुरू कर दी और उसके साथ मारपीट की। साथ ही कान के नीचे जोदार तमाचा मारा। फिर पुलिस वाला मौके से निकल गया। कान में दर्द होने के कारण रमेश ने तत्काल डॉक्टर से संपर्क किया। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके कान के पर्दे फट गए हैं। इसके बाद रमेश ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस मामले को लेकर खबर लिखे जाने तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पहले ट्रैफिक पुलिस वाले ने नागपुर में कार टोइंग का विरोध कर रहे एक शख्स को जमकर पीटा था कार टोइंग का विरोध कर रहे एक शख्स को जमकर पीटा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ था। यह घटना शहर के सक्करदरा इलाके के तिरंगा चौक में एक होटल के सामने हुई थी।