Maharashtra News: ऑनलाइन से नहीं बनी बात, अब ऑफलाइन दिवाली फूड पैकेट बांट रही शिंदे सरकार
मुंबईPublished: Oct 24, 2022 03:09:36 pm
इस महीने की शुरुआत में शिंदे सरकार ने 1.62 करोड़ राशन कार्ड धारकों को दिवाली स्पेशल पैक के वितरण को इजाजत दी थी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रवींद्र चव्हाण की विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।


Ravindra Chavan
इस महीने की शुरुआत में शिंदे सरकार ने 1.62 करोड़ राशन कार्ड धारकों को दिवाली स्पेशल पैक के वितरण को मंजूरी दी थी। शिंदे सरकार ने लाभार्थियों को अब ऑफलाइन दिवाली फूड पैकेट बांटने का निर्णय किया है क्योंकि तकनीकी दिक्कतों की वजह से ऑनलाइन प्रोसेस में काफी देरी हो रही थी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रवींद्र चव्हाण की डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। चव्हाण ने बताया कि रविवार को हमने राशन कार्ड धारकों को दिवाली फूड पैकेट का ऑफलाइन वितरण शुरू करने का निर्णय लिया हैं।