Maharashtra News: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे 23 नवंबर को जाएंगे बिहार, करेंगे तेजस्वी यादव से मुलाकात
मुंबईPublished: Nov 22, 2022 09:30:25 pm
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आदित्या ठाकरे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। आदित्य ठाकरे कल यानी 23 नवंबर को पटना आएंगे। शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे की जानकारी साझा की गई है।


Aditya Thackeray And Tejashwi Yadav
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) कल यानी 23 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर बिहार जा रहे हैं। बिहार पहुंचने के बाद पटना में आदित्य ठाकरे आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात करेंगे। आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना सांसद अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी भी साथ रहेंगी। मंगलवार को शिवसेना की तरफ से एक प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई।