scriptMaharashtra News: Teachers, parents, MPs and MLAs together changed the picture of education in this district | Maharashtra News: इस जिले में टीचर, पेरेंट्स, सांसद और विधायक मिलकर बदल दी शिक्षा की तस्वीर | Patrika News

Maharashtra News: इस जिले में टीचर, पेरेंट्स, सांसद और विधायक मिलकर बदल दी शिक्षा की तस्वीर

locationमुंबईPublished: Nov 08, 2022 08:55:58 pm

महाराष्ट्र के सांगली के जिला परिषद सीईओ जितेंद्र डूडी ने बताया कि दिल्ली, केरल और पुणे की एक बालवाड़ी स्कूल में अपनाए जा रहे पैटर्न का स्टडी किया। सांगली में 694 गांव हैं और हर गांव के एक स्कूल को संपूर्ण अपग्रेड करने का टारगेट रखा गया है।

primary_school.jpg
School
पहली क्लास के बच्चों को अक्षर का ज्ञान नहीं है। दूसरी के बच्चे सामान्य जोड़, घटाना नहीं कर पाते हैं। पांचवीं क्लास के स्टूडेंट्स को पहाड़ा नहीं आता और आठवीं कक्षा के बच्चों को वाक्य-विन्यास नहीं आता है... ऐसी रिपोर्ट हर साल पढ़ने में आती है, लेकिन हालात सुधारने पर स्पेशल काम नहीं किया जाता हैं। इस छवि को तोड़ते हुए महाराष्ट्र के सांगली जिले ने एजुकेशन को लेकर ऐसा जनआंदोलन शुरू किया गया है कि 6 महीने में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एक लाख बच्चों के शैक्षणिक स्तर में 15 से 17 फीसदी सुधार हुआ है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.