scriptMaharashtra News: There will be no problem regarding train tickets on Chhath Mahaparv, these superfast special trains will run from Mumbai-Pune | Maharashtra News: छठ महापर्व पर ट्रेन की टिकट को लेकर नहीं होगी परेशानी, मुम्बई-पुणे से दौड़ेंगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें | Patrika News

Maharashtra News: छठ महापर्व पर ट्रेन की टिकट को लेकर नहीं होगी परेशानी, मुम्बई-पुणे से दौड़ेंगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें

locationमुंबईPublished: Oct 27, 2022 11:14:44 am

रेलवे ने छठ महापर्व को मद्देनजर रखते हुए बड़ा फैसला किया हैं। दिवाली और छठ महापर्व के त्योहार के समय यात्रियों को टिकट के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेलवे यात्रियों के इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए त्योहार पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।

railways.jpg
Railway
रेलवे ने छठ महापर्व को मद्देनजर रखते हुए बड़ा निर्णय लिया हैं। छठ महापर्व के अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बिहार के दानापुर के सेंट्रल दो-दो ट्रिप चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा पुणे-दानापुर के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी वेस्टर्न-सेंट्रल रेल के इटारसी, जबलपुर और सतना स्टेशन होकर दानापुर को जाएगी। दरअसल, ट्रेन नंबर 01411 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 और 29 अक्टूबर को सीएसएमटी स्टेशन से 11:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 00:20 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, सतना 08:25 बजे और 17:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंच जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.