scriptMaharashtra News: Woman gang-raped by mixing drugs in tea, husband dies of shock after watching video-photo | Maharashtra News: चाय में ड्रग्स मिलाकर महिला से सामूहिक बलात्कार, वीडियो-फोटो देख सदमे से पति की हुई मौत | Patrika News

Maharashtra News: चाय में ड्रग्स मिलाकर महिला से सामूहिक बलात्कार, वीडियो-फोटो देख सदमे से पति की हुई मौत

locationमुंबईPublished: Nov 22, 2022 10:01:32 pm

महाराष्ट्र के जालना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। जालना में चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर एक शादीशुदा महिला से गैंग रेप किया गया। रेप का वीडियो और फोटो से ब्लैकमेल किया गया। पति ने जब देखा तो सदमे से उनकी मौत हो गई।

mumbai_rape_case.jpg
Rape Case
महाराष्ट्र के जालना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। एक शादीशुदा महिला के साथ पहले चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर गैंग रेप किया गया। ऐसा किए जाते समय कुछ तस्वीरें और वीडियो ली गईं। इन वीडियो और फोटो के माध्यम से एक साल तक पीड़ित महिला को ब्लैकमेल किया जाता रहा था। आखिर में ये वीडियो और तस्वीरें महिला के पति को भेज दी गईं। आपत्तिजनक हालत में अपनी पत्नी को देखकर सदमे से पति की मौत हो गई। इस खबर की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने एक वीडियो मेसेज शेयर किया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.