कोल्हापुर के शिरोल में युवक ने अपने मोबाइल पर पहले स्टेटस लगाया और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार रात 2 बजे के करीब युवक ने आत्महत्या की है। मृतक 12वीं कक्षा का छात्र था। साथ ही उसकी पहचान सिद्धार्थ जाधव के रूप में हुई है। सिद्धार्थ के इस कदम के बारे में जानकर उसके परिवार और दोस्तों को बड़ा धक्का लगा है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: बीड में नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का विरोध मां को करना पड़ा भारी, आरोपी ने उतारा मौत के घाट
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया है। साथ ही युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में जांच के लिए लिया है। माना जा रहा है कि मोबाइल से पता चल सकता है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया। सिद्धार्थ नामक शख्स ने अपने घर के बाहर स्थित आम के पेड़ से लटककर देर रात आत्महत्या की है। युवक 12वीं क्लास में पढता था। उसके परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है। हालांकि आत्महत्या की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है।