scriptMaharashtra Politics: संकट में उद्धव सरकार, शिवसेना के दो और विधायकों के बागी होने की खबर, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग | Maharashtra Political Crisis: CM Calls Emegency Meeting, Eknath Shinde | Patrika News

Maharashtra Politics: संकट में उद्धव सरकार, शिवसेना के दो और विधायकों के बागी होने की खबर, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

locationमुंबईPublished: Jun 22, 2022 11:00:53 am

Submitted by:

Subhash Yadav

महाराष्ट्र में सियासी संकट और गहरा सकता है। बताया जा रहा है कि शिवसेना के दो और विधायक बागी हो गए हैं। ये दोनों विधायक गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं।

Aaditya-and-Uddhav-Thackeray

Aaditya and Uddhav Thackeray

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट अब और भी गहरा गया है। बताया जा रहा है कि शिवसेना के दो और विधायक बागी हो गए हैं। जिसमें संजय राठौड़ और योगेश कदम के नाम शामिल हैं। एकनाथ शिंदे के समर्थन में आने वाले ये दोनों विधायक मुंबई से गुवाहाटी के लिए निकल गए हैं। इस हिसाब से 42 विधायक फिलहाल राज्य की उद्धव सरकार के खिलाफ नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है।
राज्य में जारी सियासी संग्राम के बीच खबरें यह भी हैं कि शाम तक बागी विधायकों का आंकड़ा 50 तक पहुंच सकता है। शिवसेना के मौजूदा समय में 56 विधायक हैं। इससे पहले एकनाथ शिंदे अपने विधायकों के साथ आज ही गुवाहाटी पहुंचे हैं। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले दावा किया कि उनके साथ 40 विधायक हैं। इन विधायकों को रेडिसन ब्लू होटल में रखा गया है। साथ ही यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Politics: संकट में उद्धव सरकार, शिवसेना के दो और विधायकों के बागी होने की खबर, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में फिर दोहराया कि हम बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे लेकर जाएंगे। इससे पहले सूरत एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा था कि हमने बाला साहेब ठाकरे का हिंदुत्व छोड़ा नहीं है। मैं चाहता हूं कि उद्धव ठाकरे, बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएं। शिंदे ने जिन 40 विधायकों के बारे में कहा है उसमें सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं। सूबे में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ मुंबई आ रहे हैं। वह दोपहर में सीएम उद्धव ठाकरे से मिलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो