वहीं एकनाथ गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे मुंबई जा रहे हैं। यहां दोनों नेता कई अहम फैसले ले सकते हैं। शिंदे पहले बीजेपी कोर टीम के नेताओं से मिलेंगे फिर राज्यपाल के पास जाएंगे। कल यानि एक जुलाई को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और बागी एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। ऐसी खबरें फिलहाल सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: BJP सरकार में एकनाथ शिंदे बन सकते हैं डिप्टी CM, शिवसेना के 12 बागियों सहित इन विधायकों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह
खबर है कि फिलहाल राजभवन में एक छोटा सा कार्यक्रम ही आयोजित किया जाएगा। उसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और फिर बाद में अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। दूसरी तरफ शिंदे के मुंबई पहुंचने से पहले ही उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। गोवा से फिलहाल शिंदे अकेले मुंबई आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर बागी शिंदे खेमे के दीपक केसरकर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कल सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था। हम किसी भी तरह के जश्न में शामिल नहीं हुए हैं। क्योंकि उन्हें हटाने का हमारा इरादा नहीं था। केसरकर ने कहा कि हम अब भी शिवसेना में है और उद्धव को चोट पहुंचाने और अपमान करना हमारा इरादा नहीं है।